Virtual Tour

Online Admission Portal

Notifications


स्नातकोत्तर (MA Eng; MA Eco; MA Hindi; MA History; MA Geography ; MA Political Science एवं MA Sociology)  प्रथम  वर्ष तथा PG Diploma के विभिन्न कॉर्सेस  के पाठ्यक्रमों  में प्रवेश हेतु ऑनलाइन  रेजिस्ट्रैशन हेतु  आवेदन आमंत्रित हैं |

आवेदन की अंतिम तिथि  15  जुलाई  2023  तक अंतिम बार बढ़ाई गई  है । अतः इच्छुक विद्यार्थी समयपूर्व आवेदन कर लेवें   

MA के विभिन्न कॉर्सेस के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता स्नातक है |

PG Diploma के विभिन्न कॉर्सेस निम्नानुसार हैं , जिनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता स्नातक उत्तीर्ण होना है :

  1. PG Diploma in Computer Application (PGDCA)
  2. PG Diploma in Yoga and  Philosophy(PGDYP) ,  
  3. PG Diploma in Library Automation and Networking(PGDLAN),
  4. PG Diploma in Criminology and Forensic Science (PGDCFS)
  5. PG Diploma in Guidance and Counselling (PGDGC)

आदेशानुसार 


स्नातकोत्तर (MA Eng; MA Eco; MA Hindi; MA History; MA Geography ; MA Political Science एवं MA Sociology)  प्रथम  वर्ष  के पाठ्यक्रमों  में प्रवेश हेतु ऑनलाइन  रेजिस्ट्रैशन हेतु  आवेदन आमंत्रित हैं |
आवेदन की अंतिम तिथि  12  जुलाई  2023  सायं 5.30  है |  

MA के विभिन्न कॉर्सेस के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता स्नातक है |


आदेशानुसार 


महाविद्यालय में PG Diploma के विभिन्न कॉर्सेस  हेतु दिनांक 04.07.2023 से आवेदन आमंत्रित हैं| इच्छुक विद्यार्थी prospectus में उक्त कॉर्सेस हेतु  निर्धारित पात्रता का अवलोकन  कर लेवें एवं तदानुसार फॉर्म भरें|  

PG Diploma के विभिन्न कॉर्सेस निम्नानुसार हैं , जिनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता स्नातक उत्तीर्ण होना है :

  1. PG Diploma in Computer Application (PGDCA)
  2. PG Diploma in Yoga and  Philosophy(PGDYP) ,  
  3. PG Diploma in Library Automation and Networking(PGDLAN),
  4. PG Diploma in Criminology and Forensic Science (PGDCFS)
  5. PG Diploma in Guidance and Counselling (PGDGC)

आदेशानुसार 


स्नातक प्रथम वर्ष  [ B.Com, B.Com (with Comp Appl),  B.Sc (Maths Group Except Computerscience), BA, BCA]   में प्रवेश पंजीयन  हेतु प्रवेश पोर्टल 1 July - 5 July 23 तक पुनः खोला जा रहा है | इच्छुक विद्यार्थी पंजीयन हेतु 5July23 सायं 5:30 तक अनिवार्य रूप से आवेदन करें | 


उक्त आवेदनों से प्रवेश की पात्रता स्थान रिक्त होने पर ही होगी | 


आदेशानुसार 



Last date of admission for UG I Semester extended till 5th July 2023. Students enlisted in the First and Second List must deposit their fees and complete the admission process before scheduled time, else they will not be considered for admission. 


स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी गई है। पहली और दूसरी सूची में सूचीबद्ध छात्रों को  निर्धारित समय से पूर्व  फीस जमा कर  प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी, अन्यथा उन्हें प्रवेश के लिए विचार नहीं किया जाएगा।


आदेशानुसार